E Shram Card बनाया जाता है... E Shram Card क्या है और ई श्रम कार्ड क्या फायदा होगा? दरअसल इसके अंतर्गत और 30 करोड़ श्रमिकों का जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है ! भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के असंगठित श्रमिकों के जानकारी को एकत्रित करने के लिए और एक जगह पर सभी मजदूर का डेटाबेस को एकत्रित कर इस पोर्टल के अंतर्गत आने वाले कामगार जैसे निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, प्लेटफार्म कलाकार, स्ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, कृषि कामगार एवं अन्य संगठित कामगार ! ऐसे लोग जो किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है | क्योंकि पता ही नहीं चल पाता है | क्या योजना आया और क्या चला गया लेकिन | इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा ई श्रम कार्ड जो जारी किया जाएगा E Shram Card Registration के बाद | किसी भी मजदूर को डायरेक्ट उनको योजनाओं का लाभ मिल पाएगा और सरकार अलग-अलग कदम भी उठाएंगे जो भी उनके पास मजदुर का डेटाबेस रहेगा ! E Shram Card की कुछ खास बातें? मिलेगा 12 अंकों का यूनिक नंबर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा लगभग जो 38 करोड़ मजदूर का E Shram Card बनाया जाएगा उनका E Shram Card पर 12 अंकों का यूनिक (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर UAN ) नंबर मिलेगा ! जिससे कि एक बार में सभी मजदूरों को लाभ मिल पाए | जैसे आपको पता हो कि भारत में हर एक व्यक्ति का पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड नंबर अलग-अलग है ! इसी प्रकार E Shram Card भी आपको एक भारत का मजदूर का पहचान बनेगा सरकार योजनाओं में लाभ लेने में मदद भारत सरकार द्वारा जो भी योजना चलाया जाता है ! उन सभी योजनाओं के साथ इसके डेटाबेस को भी जोड़ दिया जाएगा जिससे होगा क्या किसी भी प्रकार के कार्य करने के लिए एक प्लेटफार्म के माध्यम से औपचारिक क्षेत्र में योजनाओं का लाभ और पंजीकरण कर सकेंगे नेशनल टोल फ्री नंबर भी होगा जारी श्रमिकों के मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा किसी प्रकार के जानकारी के लिए वह टोल फ्री नंबर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ! मदद के लिए जो टोल फ्री नंबर 14434 पंजीकरण के बाद शुरू किया जाएगा
0 Comments